बौखलाया पाकिस्तान, कहा- CPEC प्रोजेक्ट के खात्मे की योजना बना रहा भारत



 पाकिस्तान सीमा पर अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब वह एक बार फिर से भारत के खिलाफ अफवाह फैलाने में जुट गया है। पाकिस्तान ने कहा है कि अरबों डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) परियोजना को नुकसान पहुंचाने के लिए भारत ने सीपीईसी के प्रतिष्ठानों पर हमला करने की योजना तैयार की है।
पाक मीडिया में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मंत्रालय ने गिलगिट-बाल्टिस्तान के गृह विभाग को एक पत्र लिखा है। इसमें चेतावनी दी गई है कि काराकोरम राजमार्ग और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं समेत सीपीईसी रूट पर भारत की तरफ से संभावित आतंकी हमले हो सकते हैं। पत्र में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने पत्र में दावा किया है कि भारत ने 400 मुस्लिम युवाओं को हमले का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अफगानिस्तान भेजा है।
गिलगिट-बाल्टिस्तान के गृह सचिव जावेद अकरम, पुलिस महानिरीक्षक सबीर अहमद ने पुलिस व अन्य खुफिया अधिकारियों के साथ शनिवार को दियामेर जिले का दौरा किया और काराकोरम राजमार्ग पर निर्मित दो दर्जन से ज्यादा पुलों समेत सीपीईसी रूट पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। 
बता दें कि सीपीईसी लिंक सड़कों, रेलवे और राजमार्गों के नेटवर्क के जरिए चीन के शिंजियांग प्रांत के काशगर और पाकिस्तान के बलूचिस्तान के ग्वादर बंदरगाह को जोड़ता है। वहीं पाक के कब्जे वाले कश्मीर से गुजरने के कारण भारत ने इस परियोजना पर आपत्ति जताई है।

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

पाकिस्तान में 8 साल की बच्ची के साथ रेप, गुस्से में एंकर ने LIVE टीवी में बिठाया खुद की बेटी को