Jurassic World-Fallen Kingdom Trailer: रोंगटे खड़े कर देगा डाइनोसॉर का ये खौफनाक अंदाज

https://srvbroken.blogspot.in/
डाइनोसॉर जब भी परदे पर लौटे हैं तो हंगामा बरपा है. Jurassic World-Fallen Kingdom का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है, और इस बार फिर जान बचाने के लिए हाहाकार मचता हुआ नजर आ रहा है. ढेर सारे डाइनोसॉर हैं और सारे के सारे खतरनाक अंदाज में हैं. स्टीवन स्पिलबर्ग ने डाइनोसॉर को परदे पर जिंदा करने का बीड़ा उठाया है. वे फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. दिलचस्प यह है कि डाइनोसॉर इस बार पहले से ज्यादा खतरनाक हो गए हैं, और वे इंसानों को बख्शने के मूड में तो कतई नहीं हैं. जुरासिक वर्ल्ड के इस दूसरे पार्ट में भी लीड में क्रिस प्रैट नजर आएंगे. जुरासिक वर्ल्ड (2015) में भी उन्होंने एक्शन में हाथ आजमाए थे. क्रिस प्रैट की 'जुरासिक वर्ल्डः फालन किंगडम' भारत में अमेरिका से दो हफ्ते पहले रिलीज होगी. फिल्म 8 जून को रिलीज होगी. जबकि इस फिल्म को अमेरिका में 22 जून को रिलीज करने का फैसला लिया गया है. फिल्म की शूटिंग को इंग्लैंड और हवाई में अंजाम दिया गया है. यह जुरासिक सीरीज की पांचवीं फिल्म है.
जुरासिक वर्ल्डः फालन किंगडम' को जे.ए. बेयोना ने डायरेक्ट किया है. ‘जुरासिक वर्ल्डः फालन किंगडम’ में जेफ गोल्डब्लम, ब्राइस डलास हॉवर्ड, क्रिस प्रैट और इयान मैलकम लीड रोल में हैं. 'जुरासिक वर्ल्ड' के पहले पार्ट में बॉलीवुड एक्टर इरफान खान भी बड़े रोल में थे लेकिन वे फिल्म में मारे जाते हैं. इस सीरीज की पहली फिल्म को कोलिन ट्रेवेरो ने डायरेक्ट किया था. जिसने दुनिया भर में 1.6 अरब डॉलर की कमाई की थी.
Comments
Post a Comment