SA vs IND LIVE: टीम इंडिया 50 रन के पार, कोहली-धवन ने संभाला मोर्चा

Image result for india cricket teamसेंचुरियन: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे वनडे में भारतीय स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी ने कहर ढाया। दोनों ने मिलकर 8 दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को शिकार बनाते हुए उनकी पारी मजह 118 रन पर समाप्त हो गई। चहल ने शानदार गेंदबाजी करने हुए 22 रन पर 5 विकेट झटके वहीं दूसरी तरफ कुलदीप यादव ने 20 रन देकर 3 अफ्रीकी खिलाड़ियों का शिकार किया। मेजबान टीम 32.2 ओवर ही खेल पाई। 
दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे सफल बल्लेबाज डेब्युटेंट जोंडो और जेपी डुमिनी रहे। दोनों ने 25-25 रन की पारी खेली। जीत के लिए भारतीय टीम को 119 रन बनाने हैं। भारत पहले ही सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुका है।
जीत के लिए 119 रन के लक्ष्य का पीछा करने भारत की ओर से रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी उतरी। दोनों ने 3.4 ओवर में 26 रन जोड़े। लेकिन चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा रबाडा की गेंद पर मोर्केल को कैच दे बैठे। उन्होंने 17 गेंद में 15 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक भारत ने 10 ओवर में 58 रन बना लिए हैं। शिखर 21 और कोहली 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। जीत के लिए भारत को 61 रन की दरकार है। 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान दक्षिण अफ्रीका के लिए हाशिम अमला और क्विंटन डि कॉक ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने धीमी गति पहले विकेट के लिए 9.3 ओवर में 39 रन जोड़े। दसवें ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार की एक गेंद अमला के बल्ले का किनारा लेती हुई विकेट कीपर धोनी के दस्तानों में चली गई। अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया लेकिन अमला फील्ड अंपायर के निर्णय को चुनौती दी। लेकिन रिव्यू के बाद भी निर्णय नहीं बदला और अमला 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 
अमला के आउट होने के बाद दूसरे ओपनर क्विंटन डि कॉक भी ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सके। डि कॉक को चहल ने बाउंड्री पर पंड्या के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। उन्होंने 20 रन बनाए। इसके बाद अगली ही गेंद पर कुलदीप की गेंद पर कप्तान मार्कराम का शानदार कैच बाउंड्री पर भुवी ने लपक लिया।  मार्कराम ने 8 रन बनाए।
मेजबान टीम के विकेट गिरने की सिलसिला यहीं नहीं रुका। 14वें ओवर में कुलदीप की पांचवीं गेंद पर डेविड मिलर भी कैच दे बैठ। मिलर अपना खाता भी नहीं खोल सके। इस तरह 51 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका ने बगैर कोई न जोड़े 3 विकेट गंवा दिए।
जल्दी जल्दी 12 रन के अंतराल में चार विकेट गंवाने के बाद डेब्यूटेंट जोंडो और डुमिनी की जोड़ी ने अफ्रीकी पारी को संभाला और स्कोर को 100 रन के करीब पहुंचाया। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी हुई। 99 के स्कोर पर चहल अफ्रीकी टीम को पांचवां झटका दिया। जोंडो 25 रन बनाकर चहल की गेंद पर पंड्या को कैच दे बैठे। इसके बाद डुमिनी भी चहल की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश में एलबीडब्ल्यू हो गए। डुमिनी ने 25 रन बनाए।
इस साझेदारी के टूटने के बाद एक बार फिर तू चल मैं आया का सिलसिला चल पड़ा। डुमिनी के आउट होने के बाद ज्यादा देर तक कोई भी बल्लेबाज टीम इंडिया के स्पिनर्स की फिरकी का सामना नहीं कर सका। रबाडा एक रन बनाकर कुलदीप की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके बाद मोर्केल भी चहल की गेंद पर 1 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए। अफ्रीका ने नौवां विकेट इमरान ताहिर के रूप में गंवाया। ताहिर बुमराह की गेंद पर खाता खोले बगैर बोल्ड हो गए। 14 रन बनाकर क्रिस मॉरिस एक छोर थामे रहे लेकिन अंत में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में उन्होंने अपना विकेट चहल को दे दिया। 

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

पाकिस्तान में 8 साल की बच्ची के साथ रेप, गुस्से में एंकर ने LIVE टीवी में बिठाया खुद की बेटी को