रैंपवॉक करते हुए खिसकी मॉडल की ड्रेस, कैमरे में कैद हुआ 76 साल की महिला का अजब नजारा

हॉलीवुड की फेमस डिजाइनर विविएन वेस्टवुड ने 'न्यूयॉर्क स्प्रिंग' के नाम से एक कैंपेन शुरू किया है। इस कैंपेन में ज्यादा उम्र की मॉडल्स बिना हंसे फोटो क्लिक करवा रही हैं। इस कैंपेन की हॉलीवुड में काफी चर्चा हो रही है। बता दें कि एक बार विविएन ने मॉडल का ऊप्स मूमेंट होने पर उनकी मदद की थी। पिछले साल रैंप वॉक के दौरान मॉडल की ड्रेस खिसक गई थी। तब दर्शकों के बीच बैठी विविएन स्टेज पर आ गईं और मॉडल के कपड़ों को ठीक किया। इस दौरान मॉडल काफी डर गई थी।एक ईवेंट के दौरान रैंप पर कैट-वॉक कर रही एक मॉडल ऐसे ही ऊप्स मूमेंट की शिकार हुईं और कैमरे के सामने सबकुछ रिकॉर्ड हो गया। ट्विस्ट तब आया जब इस मॉडल की मदद के लिए एक महिला उठकर रैंप पर आ गई। इस महिला का नाम है विविएन वेस्टवुड। यह महिला एक ब्रिटिश डिजाइनर थी। रैंप वॉक करते हुए मॉडल की खुल गई और नीचे गिर गई। ये नजारा देख सब उठकर खड़े हो गए। तब विविएन आईं और मॉडल की ड्रेस ठीक कर दी। हालांकि यह नजारा कैमरे में कैद हो गया था।
Comments
Post a Comment