रैंपवॉक करते हुए खिसकी मॉडल की ड्रेस, कैमरे में कैद हुआ 76 साल की महिला का अजब नजारा

model suffered with wardrobe malfuntion vivienne westwood set her dress

हॉलीवुड की फेमस डिजाइनर विविएन वेस्टवुड ने 'न्यूयॉर्क स्प्रिंग' के नाम से एक कैंपेन शुरू किया है। इस कैंपेन में ज्यादा उम्र की मॉडल्स बिना हंसे फोटो क्लिक करवा रही हैं। इस कैंपेन की हॉलीवुड में काफी चर्चा हो रही है। बता दें कि एक बार विविएन ने मॉडल का ऊप्स मूमेंट होने पर उनकी मदद की थी। पिछले साल रैंप वॉक के दौरान मॉडल की ड्रेस खिसक गई थी। तब दर्शकों के बीच बैठी विविएन स्टेज पर आ गईं और मॉडल के कपड़ों को ठीक किया। इस दौरान मॉडल काफी डर गई थी।एक ईवेंट के दौरान रैंप पर कैट-वॉक कर रही एक मॉडल ऐसे ही ऊप्स मूमेंट की शिकार हुईं और कैमरे के सामने सबकुछ रिकॉर्ड हो गया। ट्विस्ट तब आया जब इस मॉडल की मदद के लिए एक महिला उठकर रैंप पर आ गई। इस महिला का नाम है विविएन वेस्टवुड। यह महिला एक ब्रिटिश डिजाइनर थी। रैंप वॉक करते हुए मॉडल की खुल गई और नीचे गिर गई। ये नजारा देख सब उठकर खड़े हो गए। तब विविएन आईं और मॉडल की ड्रेस ठीक कर दी। हालांकि यह नजारा कैमरे में कैद हो गया था।

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

पाकिस्तान में 8 साल की बच्ची के साथ रेप, गुस्से में एंकर ने LIVE टीवी में बिठाया खुद की बेटी को