जियो का नया धमाका, महज 11 रुपये में मिल रहा है इतना सबकुछ
अपने ऑफर्स के टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक के बाद एक धमाका करने वाले रिलायंस JIO ने अपने ग्राहकों के लिए एकबार फिर नया ऑफर लेकर आया है। रिलायंस JIO के ऑफर महज 11 रुपये से शुरू हो रहा है। दरअसल JIO ने अपने ग्राहकों के लिए बेहद ही सस्ते बूस्टर प्लान लॉन्च किए हैं। JIO अब 11, 21, 51 और 101 रुपये का प्लान लेकर आया है। इन बूस्टर प्लान का इस्तेमाल तब किया जा सकता है जब आपका इंटरनेट पैक खत्म हो गया है और आपके इंटरनेट की स्पीड कम हो गई है। ये सभी ऐड ऑन पैक हैं।
ये हैं जियो के नए बूस्टर पैक...
11 रुपये- इस पैक से पहले 100 एमबी डाटा मिलता था, लेकिन अब यह 400 एमबी तक बढ़ा दिया गया है। यहां पर स्पीड भी 4जी की मिलेगी
11 रुपये- इस पैक से पहले 100 एमबी डाटा मिलता था, लेकिन अब यह 400 एमबी तक बढ़ा दिया गया है। यहां पर स्पीड भी 4जी की मिलेगी
21 रुपये- इस प्लान के साथ 1 जीबी के डाटा के साथ 4जी स्पीड की स्पीड मिलेगी
51 रुपये- इस प्लान में अब 3 जीबी डाटा के साथ 4जी की स्पीड भी मिलेगी
101 रुपये- इस प्लान में अब आपको 4जी स्पीड के साथ 6 जीबी डाटा मिलेगी।
Comments
Post a Comment