ट्रेन में एक्ट्रेस के साथ छेड़छाड़ के बाद का डरावना सच, होठों पर अंगुली फेर रहा था शख्स और फिर

हाल ही में मलयालम एक्ट्रेस सनुषा संतोष के साथ ट्रेन में छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था। ट्रेन पर मौजूद किसी भी शख्स ने उनकी मदद नहीं की थी। लेकिन एक्ट्रेस इस घटना से घबराई नहीं बल्कि हिम्मत के साथ पुलिस को खबर की और आरोपी को पकड़वाया। अब सनुषा ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए पूरी घटना का जिक्र किया है।
23 साल की सनुषा ने बताया, 'मवेली एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान मुझे नींद आ गई। तभी मुझे अपने होठों पर कुछ एहसास हुआ। जब मैंने आंखें खोली तो मेरी सामने वाली बर्थ पर बैठा आदमी होठों पर अंगुली फेर रहा था। मैंने उसकी अंगुली पकड़ी और लाइट ऑन की। मैंने उसका हाथ नहीं छोड़ा बल्कि अंगुली मरोड़ दी।'
Comments
Post a Comment