रामपाल भार्गव अध्यक्ष का निर्विरोध अध्यक्ष व केवल महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद पर हुआ चुनाव
सिधौली सीतापुर। सिधौली बार एसोसिएशन के गुरुवार को हुए चुनाव में महामन्त्री प्रदीप शुक्ल व् कोषाध्यक्ष अरुण सिंह ने विजय हासिल कर अपने प्रतिद्वन्दियो को मात दी । इसके अतिरिक्त अध्यक्ष सहित बरिष्ट उपाध्यक्ष,संयुक्त मंत्री, ऑडिटर व् पुस्तकालय अध्यक्ष सहित सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे बार एसोसिएशन के महामन्त्री व् कोषाध्यक्ष पद के लिए कुल एक सौ चौतीस मत पड़े जिसमे महामंत्री पद के लिए प्रदीप शुक्ल को 77 व् रामचन्द्र मिश्र को 56 मत मिले एक मत अवैध घोषित हुआ जिससे प्रदीप शुक्ल 21 मतो से विजयी घोषित हुए वहीँ कोषाध्यक्ष पद पर अरुण कुमार सिंह को 63 व् मिथलेश को 58मत मिले जिसमे 3 मत अवैध निकले
Comments
Post a Comment