प्रेमी ने चौथी मंजिल से प्रेमिका को फेंका, हालत नाजुक, फेसबुक के जरिये हुई थी दोनों की दोस्ती

प्रेमी ने चौथी मंजिल से प्रेमिका को फेंका, हालत नाजुक, फेसबुक के जरिये हुई थी दोनों की दोस्ती9 साल की कनिष्का ऊंचे सपनों के साथ अपना सुनहरा भविष्य बनाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन फिलहाल वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. कनिष्का के माता-पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को उसके बॉयफ्रेंड ने चौथी मंजिल से फेंक कर मौत के घाट उतारने की कोशिश की. परिवार के मुताबिक कनिष्का दिल्ली यूनिवर्सिटी में सेकंड ईयर की स्टूडेंट है. करीब 2 महीने पहले फेसबुक के जरिये उसकी दोस्ती साहिल नाम के लड़के से हुए. दोनों की दोस्ती जल्द ही मुलाकातों में तब्दील हो गई. कनिष्का अक्सर साहिल से मिलने करोलबाग में उसके घर आया करती थी. कुछ दिन पहले ही साहिल ने कनिष्का को एक मोबाइल फोन भी गिफ्ट किया था, लेकिन बाद में साहिल, कनिष्का से सभी रिश्ते खत्म कर देना चाहता था.न्यू ईयर ईव यानी 31 दिसंबर की शाम करीब साढ़े 6 बजे साहिल उसे अपने करोलबाग स्थित घर ले गया. दोनों उसी बिल्डिंग की छत पर थे. कनिष्का के परिवार का आरोप है कि साहिल ने गिफ्ट किए गए फोन के पैसे वापस मांगे और इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. कनिष्का ने उस दौरान अपनी मां को भी फोन किया और बताया कि साहिल पैसे न मिलने की वजह से उसे बुरी तरह पीट रहा है. कुछ ही देर बाद कनिष्का के परिवार को पता चला कि उनकी बेटी छत से नीचे गिर गई है और गंभीर हालत में उसे करोलबाग के बीएल कपूर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

पाकिस्तान में 8 साल की बच्ची के साथ रेप, गुस्से में एंकर ने LIVE टीवी में बिठाया खुद की बेटी को