हमारे पंजाबी भटूरों को चीनी के इस शेफ ने बना दिया ऐसा, पूरी दुनिया में मचा बवाल,

हमारे पंजाबी भटूरों को चीनी के इस शेफ ने बना दिया ऐसा, पूरी दुनिया में मचा बवाल, देखें वीडियो


भारत में छोले भटूरों को खूब पसंद किया जाता है. लोग इसे खूब खाते हैं. इसे हर जगह छोले भटूरों के नाम से ही जाना जाता है. लेकिन चीनी शेफ ने इस भटूरों के साथ ऐसा किया जिससे पूरे दुनिया में बवाल मचा हुआ है. इसे पाकिस्तान में भी काफी पसंद किया जाता है.विदेशों में भी इंडियन रेस्टोरेंट में विदेशी लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं. लेकिन चीनी शेफ ने इसे खुद का नाम देकर अमेरिका में 'स्कैलियन बबल पेनकेक्स' नाम से बेच रहा है. अमेरिका के मेरीलैंड में चीनी शेफ पीटर चैंग का रेस्टोरेंट है जहां लोगों को स्कैलियन बबल पेनकेक्स काफी पसंद आ रहा है. विदेशों में भी इंडियन रेस्टोरेंट में विदेशी लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं. लेकिन चीनी शेफ ने इसे खुद का नाम देकर अमेरिका में 'स्कैलियन बबल पेनकेक्स' नाम से बेच रहा है. अमेरिका के मेरीलैंड में चीनी शेफ पीटर चैंग का रेस्टोरेंट है जहां लोगों को स्कैलियन बबल पेनकेक्स काफी पसंद आ रहा है. 

भारतीय लड़के और इटली की लड़की की अनोखी लव स्टोरी, चीन में प्यार फिर ऐसे रचाई शादी



पॉपुलर फूड वेबसाइड Tastemade ने वीडियो अपलोड किया है जो काफी वायरल हो रहा है. स्टार्टर के तौर पर ये इसे बेच रहे हैं. भटूरों को वो मिठी चटनी के साथ परोस रहे हैं. भारत और अन्य देशों में इसे छोले के साथ परोसा जाता है. सोशल मीडिया पर विदेश में रहने वाले इस शेफ से काफी नाराज हैं.

VIDEO: यह क्या हुआ कि सिडनी हार्बर में गिर गया यह 'छोटा कंगारू' फिर दिखा हैरान करने वाला नजारा

उन्होंने उनके ही फेसबुक पेज पर अपना गुस्सा निकाला है. लोगों का गुस्सा देखते हुए Tastemade ने अपने फेसबुक पेज से वीडियो हटा लिया है. लेकिन उनके ऑफिशियल पेज पर ये वीडियो देखा जा सकता है. कई फेसबुक पेजिज ने वीडियो को शेयर किया है

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

पाकिस्तान में 8 साल की बच्ची के साथ रेप, गुस्से में एंकर ने LIVE टीवी में बिठाया खुद की बेटी को